VISA Full Form In Hindi | वीज़ा का हिंदी में क्या अर्थ है 2025
इस लेख में VISA Full Form In Hindi में जानेंगे। हमें दूसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट के साथ Visa जरुरी होता है. जिस देश के हम नागरिक है वहां का हमें पासपोर्ट मिलता है जिससे हमारा वहां का नागरिक होना सुनिश्चित होता है.
Visa एक क़ानूनी दस्तावेज है जो आपको क़ानूनी रूप से दूसरे देश में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान करता है. जिसमे आप किसी कार्य या अध्ययन करने इत्यादि प्रकार के कामो के लिए जा सकते है. visa बनवाने से पहले हमें दूसरे देश जाने का कारण और कार्य बताना होता है. जिसके आधार पर अलग अलग प्रकार के visa बनते है.
Visa Full Form in Hindi
VISA Full form “Visitor International Stay Admission” होता है. इसे हिंदी भाषा में “आगंतुक अंतर्राष्ट्रीय प्रवास प्रवेश” से जाना जाता है.
V | Visitor | आगंतुक |
I | International | अंतर्राष्ट्रीय |
S | Stay | प्रवास |
A | Admission | प्रवेश |
वीज़ा क्या होता है
वीजा एक (Official Document) होता है. जिस देश में आप जाना चाहते है. उस देश के द्वारा वीजा को बनाया जाता है. ये एक प्रकार से उस देश में एंट्री की अनुमति होती है. विदेश जाने का उदेश्य और आपके गतिविधि के अनुसार वीजा लगाया जाता है.
विदेश जाने के कारण जैसे tourism, business, study, work, या स्थायी निवास हो सकते है इस प्रकार से वीजा से प्रवेश की अनुमति सुनिश्चित की जाती है.
वीज़ा के प्रकार (Types of visas)
वीजा का प्रकार व्यक्ति के जाने का उद्देश्य जिसमे टूरिस्ट, बिजनेस, स्टूडेंट इत्यादि के आधार पर वीसा के प्रकार को निर्धारित किया जाता है.
स्टूडेंट वीज़ा (Student Visa)
स्टूडेंट वीज़ा उन लोगो को दिया जाता है. जो पढाई के लिए विदेश जाना चाहते है. इस वीसा के लिए Teaching institute में admission की जरुरत होती उसके साबुत के बाद ही वीजा को जारी किया जाता है.
व्यापार वीज़ा (Business Visa)
व्यापारिक उदेश्य के साथ यदि आप विदेश में किसी सौदे या मीटिंग इत्यादि ऐसी गतिविधि जो व्यापारिक प्रतीत होती है. उसमे आपको सिमित समय के लिए वीसा उस देश का दिया जाता है.
ट्रांज़िट वीज़ा (Transit Visa)
इस वीजा की अवधि 24 घंटे से 72 घंटे तक होती है. जिसमे यदि आप किसी देश में यात्रा के दौरान किसी तीसरे देश से गुजरते है. तो उसके दौरान आपको इस वीजा की जरुरत पड़ती है.
जर्नलिस्ट वीज़ा (Journalist Visa)
जो व्यक्ति मीडिया गतिविधिओं के उदेश्य से विदेश में न्यूज़ रिपोर्टिंग करने के लिए यात्रा करते है. उन लोगो को ये वीजा दिया जाता है.
मेडिकल वीज़ा (Medical Visa)
मेडिकल वीजा उन व्यक्तियों के लिए होता है. जो किसी उपचार के लिए विदेश जाना चाहते है.
वर्क वीज़ा (Work Visa)
वर्क वीजा से यदि आप विदेश में कार्य करना चाहते है. तो ये आपके लिए है. जिसमे वीजा की अवधि आपके कार्य के प्रकार पर निर्भर करता है. और आप विदेश में खुलेआम कार्य कर सकते है.
परमानेंट रेज़िडेंस वीज़ा (Permanent Residence Visa)
इस वीजा के तहत आप उस देश के स्थाई नागरिक बन जाते है. यदि आप वहां स्थायी रूप से बसने के लिए तैयार है. तो आप इस वीजा को प्राप्त कर सकते है.
इमिग्रेंट वीज़ा (Immigrant Visa)
यदि आप किसी देश में प्रवासी के रूप में रहना चाहते है. तो ये वीजा आपके लिए है.
परिवारिक वीज़ा (Family Visa)
जो व्यक्ति किसी अन्य देश में रहने वाले फॅमिली मेंबर के साथ ट्रेवल करना चाहते है. इस विजे को वो लोग प्राप्त कर सकते है.
पर्यटक वीज़ा (Tourist Visa)
जो व्यक्ति विदेश जाकर अपनी छुट्टी मनाना या घूमने जैसे उद्देश्य से जाते है. वो व्यक्ति इस वीसा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके दौरान आप किसी कार्य को न करके केवल पर्यटन कर सकते है.
Visa के मुख्य उद्देश्य क्या है
वीजा का उदेश्य किसी व्यक्ति को किसी दूसरे देश में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान करना होता है. जिसमे व्यक्ति अलग-अलग कार्यो से विदेशो में यात्रा कर सकता है. जिसके आधार पर वीजा लगाया जाता है. वीजा लगवाने के लिए वीजा अलग अलग प्रकार के होते है.
प्रवासन और जनसंख्या नियंत्रण
सरकार वीजा की मदद से कितने लोग विदेश से आ रहे है. और कितने समय के लिए यहां रुक रहे है. ये सरकार को जनसँख्या नियंतरण और Economic balance में मदद करता है. और देश के लिए महत्वपूर्ण कदम भी है.
सुरक्षा सुनिश्चित करना
वीजा अप्रूव करने से पहले जी देश में आप प्रवेश करना चाहते है. वहां की सरकार उस व्यक्ति से देश की सुरक्षा के लिहाज से कोई खतरा नहीं है. इसे सुनिश्चित करती है. इसमें सबसे पहले व्यक्ति के बैकग्राउंड की जाँच करके उसपर कोई अपराध या आंतकवादी गतिविधि न हो. तांकि इस प्रकार की व्यक्ति को देश में प्रवेश देकर देश की सुरक्षा जोखिम न डाले।
अर्थव्यवस्था का प्रबंधन
देश की अर्थव्यवस्था को विकास में मदद के लिए सरकार व्यापार, काम, या निवेश के उद्देश्य से आने वाले अलग अलग लोगो को नियंत्रित कर सकते है.
कानूनी अधिकार और दायित्व
वीजा के आधार पर सरकार द्वारा उस व्यक्ति द्वारा कानूनों का पालन और नागरिक को आधिकारो का निर्धारण करना। जो व्यक्ति जिस उद्देश्य से विदेश आये है. उनके कार्य के अनुसार उन्हें अनुमति प्रदान करना। और चाहे वो अध्ययन, या व्यवसाय इत्यादि के लिए आया हो.
रोज़गार और श्रम बाजार की सुरक्षा
वीजा से जो लोग आवश्यक और योग्य होते है. उन्ही को वीजा के आधार पर देश में प्रवेश दिया जाता है. जिससे घरेलु बाजार और अनावश्यक प्रतिस्पर्धा जैसी तकलीफो का सामना न करना पड़े. इसमें कार्य वीजा को कुछ विशेष श्रेणीओ के लिए जारी किया जाता है.
शरण और सुरक्षा
शरणार्थियों और उत्पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वीजा का उपयोग किया जाता है. व्यक्तियों को मानवाधिकारों की सुरक्षा के तहत विशेष परिस्थितियों में वीजा प्रदान किया जाता है.
Immigration कानूनों का पालन
इमिग्रेशन नियमो के अनुसार वीजा से ये निर्धारित किया जाता है. की व्यक्ति कितनी समय सिमा तक देश में रह सकता है. और उसका समय सिमा ख़तम होते उसे देश को छोड़ना पड़ता है. वीजा से नियमो के पालन की सुनिश्च्ति होती है.
अंतरराष्ट्रीय यात्रा का प्रबंधन
वीजा प्रक्रिया से लोग कौन कोनसे कार्यो के लिए देश की सिमा में प्रवेश कर रहे हैं. इनसे देश लोगो को अपने देश के प्रति होने वाली गतिविधिओ पर नजर रखता है.
वीजा अप्लाई कैसे करे
बचो के लिए वीजा अप्लाई करने के लिए उनके अभिभावक के साथ ही किया जाता है. लेकिन कुछ देशो में वीजा एप्लीकेशन को कई शर्तो और उन पर आधारित विदेशी नीतियों के अनुसार किया जाता है. निचे दिए गए चरण अधिकांश वीजा एप्लीकेशन पर लागु होते है.
देश और वीज़ा का चयन करें
किसी भी देश के वीजा अप्लाई करने से पहले आप किस देश में और किस उदेश्य से जाना चाहते है. आप इस चरण का चयन करे क्योंकि देश और उदेश्य के अनुसार प्रकिरिया और शर्ते भिन्न हो सकती है.
आवश्यक दस्तावेज़ एकत्र करें
- पासपोर्ट : वीजा अप्लाई करने के लिए पासपोर्ट सबसे महत्वपुर्ण दस्तावेज है.
- वीजा आवेदन फॉर्म: जिस देश का वीजा चाहते है उसकी वेबसाइट से वीजा आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके भरे.
- फोटो : देश के नियमनुसार एक पासपोर्ट साइज का फोटो
- फ्लाइट और होटल बुकिंग: यात्रा करते समय फ्लाइट और रहने का सबूत जरुरी है.
- वित्तीय प्रमाण: इसमें आप बैंक का स्टेटमेंट और सैलरी स्लीप दिखा सकते है.
- अन्य दस्तावेज: वीजा के नियमनुसार काम का सबूत और शैक्षिक दस्तावेज होने आवश्यक है.
ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करें
ये देशो के अनुसार अलग अलग हो सकता जिसमे कुछ देशो की वेबसाइट से आप वीजा फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. लेकिन कुछ देश के वीजा के लिए एम्बेसी ये वीसा सेण्टर जाकर ऑफलाइन वीजा एप्लीकेशन देना पड़ता है.
फीस का भुगतान करें
वीजा की फीस अलग अलग देश और वीजा के प्रकार के अनुसार अलग अलग होता है. जिसे आप अपने बैंक कहते के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है.
बायोमेट्रिक डेटा और इंटरव्यू
कुछ देशो में बायोमेट्रिक डेटा जमा करना पड़ता है. और कुछ में Embassy ऑफिस में जाकर ट्रेवल के उद्देश्य और कार्य विवरणों के बारे में सवाल किया जाते है. ये आपके सवालों और उदेश्यो से देश की सुरक्षा को बनाये रखने के लिए करते है.
वीज़ा प्रोसेसिंग और निर्णय
वीजा प्रोसेसिंग अगले कदम है जिसमे आपको वीसा स्वीकृत और अस्वीकृत का मैसेज मिलेगा और यदि वीजा स्वीकृत हो जाता है तो आपको आपका वीजा और पासपोर्ट दोनों एक साथ मिल जायेंगे।
वीज़ा प्राप्त करें और यात्रा की योजना बनाएं
वीजा प्राप्त होने के बाद आप रहने के लिए होटल, ट्रेवल बिमा और अन्य आवश्यक जरूरते जो पूरी होनी चाहिए जाने से पहले इन सभी को सुनिश्चित करे.
वीजा कितने दिनों में बन जाता है?
वीजा लगने का समय कई कारको और करने पर निर्भर करता है. जो अलग अलग वीजा के प्रकार समय को सुनिश्चित करता है. निचे हमने वीजा के प्रकार के साथ लगने के समय को दर्शाया है.
1. टूरिस्ट वीज़ा
ये वीजा देश में टूर करने के लिए होता है जिसके समय 7 से 15 दिनों का होता है. लेकिन कुछ देशो में ये 30 दिन तक का समय ले लेता है.
2. स्टूडेंट वीज़ा
स्टूडेंट वीसा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रकिरिया लम्बी होती है. जिसमे वीजा प्रोसेस करने में 15 से 60 दिनों तक का समय लग सकता है.
3. वर्क वीज़ा
वर्क वीजा कम से कम 1 से 3 महीने का समय लगता है. इस वीजा आवेदन के लिए दूसरे वीजा के लिए अधिक दस्तावेजों और अनुमति की जरुरत होती है.
4. यूएई वीज़ा
UAE वर्क और Residence Visa 5 दिन के भीतर अप्प्रूव हो जाता है. जिसमे UAE के नए नियम के अनुसार ये कार्य जल्दी होता है.
वीजा के लिए कितनी उम्र चाहिए?
वीजा प्रापति के लिए अधिकतर उम्र सिमा नहीं होती लेकिन कुछ देशो में वीजा के प्रकार के अनुसार वीजा सम्बंदित शर्ते हो सकती है.
1. टूरिस्ट वीज़ा
टूरिस्ट वीजा में किसी प्रकार की न्यूनतम या अधिकतम उम्र सिमा नहीं होती और बचे, व्यसक, वरिष्ठ नागरिक सभी इस वीजा को प्राप्त कर सकते है. लेकिन टूर के दौरान बचो के साथ अभिभावक का होना आवश्यक है.
2. स्टूडेंट वीज़ा
कुछ देशो में एजुकेशन सम्बंधित प्राथमिक या माध्यमिक शिक्षा की पढाई के लिए किसी भी उम्र सिमा की आवश्यकता नहीं होती लेकिन न्यूनतम 16 उम्र होनी चाहिए। तभी आप विदेश में पढाई के लिए प्रवेश प्राप्त कर सकते है.
3. वर्क वीज़ा
वर्क वीजा के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। ये रोजगार वीजा होने के कारण इसका उम्र सिमा अलग अलग देशो में अधिक भी हो सकती है.
4. डिप्लोमेटिक या विशेष वीज़ा
इस वीजा के अनुसार अलग अलग देश में अलग अलग उम्र सिमा और उन पर विशेष शर्ते भी हो सकती है.
भारतीयों के लिए वीज़ा मुक्त देश
भारतीय पासपोर्ट पर बिना वीजा के एंट्री अनुमति देने वाले कुछ देश है. जहां आप अपने पासपोर्ट पर डायरेक्ट देश में जा सकते है. इन देशो में आपको आगमन पर वीजा की सुविधा प्रदान की जाती है.
बिना वीजा एंट्री देने वाले देशो की सूचि निम्न प्रकार से है.
- Bhutan
- Maldives (up to 30 days)
- Nepal
- Mauritius
- Senegal
- Haiti
- Dominica (up to 6 months)
- Grenada (up to 3 months)
- Saint Vincent and the Grenadines (up to 1 month)
आगमन पर वीज़ा (Visa on Arrival) वाले देश
- Thailand
- Iran
- Indonesia
- Maldives
- Cambodia
- Laos
- Myanmar
- Jordan
- Madagascar
- Seychelles
यात्रा करने से पहले एम्बेसी ऑफिस में जाकर इनफार्मेशन को दोबारा जाँच ले क्योंकि समय के साथ सूचि में बदलाव हो सकता है.
ऑन अराइवल वीजा क्या होता है
ऑन अराइवल वीज़ा एक ऐसा वीजा है. जो देश में प्रवेश करने के बाद उस देश द्वारा एयरपोर्ट या सिमा पर ही जारी कर दिया जाता है. आपको यात्रा के बाद उस देश में पहुंचकर वहां की इमिग्रेशन अथॉरिटी द्वारा वीसा प्राप्त करना होता है.
ऑन अराइवल वीज़ा की विशेषताए
- वीजा आवेदन की प्रकिरिया बहुत आसान और सरल होती है. जिसमे आपको यात्रा से पहले वीजा का आवेदन नहीं करना पड़ता।
- ये एक सशुल्क सेवा होती है. जिसमे आपको वीजा जारी होते ही वहां सिमा पर इसका शुल्क भुक्तान करना होता है.
- ये वीजा कुछ दिनों से लेकर कुछ हाल्फतो तक ही सिमित समय के लिए वैलिड होता है.
- वीजा प्राप्त करते समय आपको वापसी की टिकट, पासपोर्ट, या होटल बुकिंग इत्यादि दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की जरूरत पद सकती है.
सभी देशों की E-वीजा फीस कितनी है?
ई-वीज़ा का शुल्क प्रत्येक देश के अनुसार अलग अलग होता है. जिसमे कुछ देशो के शुल्क को निचे सूचि में दर्शाया गया है.
- भारत- ई-वीज़ा के लिए 95$ fees होता है।
- श्रीलंका- ई-वीज़ा (ETA) शुल्क मुफ्त है।
- वियतनाम- $25 (Single Entry) और $50 (Multiple Entry)।
- उज़्बेकिस्तान- ई-वीज़ा के लिए $20।
- म्यांमार- $45 (Single Entry) और $55 (Multiple Entry)।
- ताजिकिस्तान- ई-वीज़ा के लिए $50।
- कंबोडिया- $40 लगभग
आज की वीजा या देश की शर्तो के अनुसार हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी है. आप वीजा या विदेश जाने से पहले किसी भी निर्णय को लेने से पहले एम्बेसी जाकर या वेबसाइट से सही जानकारी को प्राप्त आवश्यक करे.