CAD Full Form in Hindi | CAD Ka Full Form क्या होता है
आज इस आर्टिकल में हम CAD full Form in Hindi, CAD full Form, CAD का अर्थ, CAD क्या है, CAD का हिंदी मतलब, इस प्रकार के बहुत से CAD full Form से सम्बंधित प्रश्नो के उत्तर हमने दिए है.
यदि आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ते है तो आपको CAD full Form से जुड़े किसी प्रश्न के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आगे हम CAD की फुल फॉर्म के बारे में विस्तार में चर्चा करेंगे।
CAD Full Form in Hindi
CAD Full Form “Computer Aided Design” होता है. इसे ही CAD Full Form in Hindi “कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन” कहा जाता है.
C | Computer |
A | Aided |
D | Design |
CAD कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल 2D तथा 3D डिज़ाइन बनाने के लिए किया जाता है.
सीएडी क्या है? (What is CAD)
CAD एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर होता है. जिसके मदद से हम 2D तथा 3D प्रकार के डिज़ाइन को बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. मार्किट में उपलब्ध 2D तथा 3D प्रकार के जो भी डिज़ाइन है उनको अधिकतर CAD की मदद से बनाया जाता है.
ये एक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का कॉम्बिनेशन होता जिसकी सहायता से हम 2D, 3D डिज़ाइन को बना सकते है जिसके इस्तेमाल अधिकतर इंजीनियर, आर्किटेक्ट द्वारा किया जाता है.
आज से कुछ साल पहले 1980 के दशक में अलग अलग कंप्यूटर बनाये गए थे जो CAD के लिए का करते थे. लेकिन आज आप CAD के सॉफ्टवेयर को खरीद के अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते है.
Two-Dimensional (2-D) और Three-Dimensional (3-D) क्या होता है. इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते है.
Two-Dimensional (2-D) CAD
वेक्टर-आधारित लेआउट्स को डिज़ाइन करने के लिए Two-Dimensional (2-D) के सभी ऍप्लिकेशन्स का इस्तेमाल करना इसे पूर्ण करता है.
Three-Dimensional (3-D) CAD
वीडियो गेम तथा एनीमेटेड फिल्मों को बनाने के लिए Three-Dimensional (3-D) CAD का इस्तेमाल होता है.क्योंकि इसमें रियल-वर्ल्ड एप्लीकेशन मौजूद है. इसके अंतगर्त Computer Aided Manufacturing आती है. जिसमे 3D ऑब्जेक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है.
सीएडी के उपयोग? (Uses of CAD)
CAD का इस्तेमाल बहुत सी जगहों पर किया जाता है.जो कुछ इस प्रकार है.
- CAD के इस्तेमाल से हम 2D, 3D में प्रोडक्ट्स के कंपनेनेट्स के लेआउट को डिज़ाइन कर सकते है.
- CAD का मिसाइलों, हवाई जहाज, उपग्रह, अंतरिक्ष वाहनों के डिज़ाइन के लिए किया जाता है.
- CAD का सबसे बड़ा इस्तेमाल कार्टोग्राफी में होता है. जिसमे सड़क, टोपोग्राफी मैप्स। इत्यादि को डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है.
- इसके आलावा CAD का इस्तेमाल वाहनों के इंजन, टायर्स, और भी कंपोनेंट्स को डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने इस आर्टिकल में CAD Full Form in Hindi, CAD Full Form, CAD का फुल फॉर्म, CAD का अर्थ इस प्रकार के बहुत से प्रश्नो के उत्तर को जाना है.
यदि आपके पास CAD फुल फॉर्म से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम जल्द ही उसका जबाब देने की कोशिश करेंगे।
यदि आपको हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.